बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गांव स्थित भोला चौक (सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाइवे) के पास मंगलवार की रात करीब सात बजे तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. बुरी तरह जख्मी बाइक सवार युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान बाजपट्टी गोट निवासी अजय कुमार सिंह (45 वर्ष) के रुप में की गयी है. दुर्घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. गुस्साये लोगों ने बुधवार की सुबह करीब सात बजे टायर जलाकर व बांस बल्ला लगाकर सीतामढ़ी-पुपरी स्टेट हाइवे जाम कर विरोध जताया. लोग मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर सीओ प्रभात कुमार व पुअनि संदेश सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद सुबह 10 बजे के आसपास जाम हटा लिया गया. तीन घंटे तक रोड जाम से सीतामढ़ी व पुपरी रोड में वाहनों की कतारें लग गयी. जानकारी के अनुसार, अजय कुमार सिंह रात्रि करीब 11 बजे पूजा देखकर घर लौट रहा था. इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दिया. मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. वह अपने पीछे पत्नी व दो पुत्र को छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

