अमरपुर. थाना क्षेत्र की कोल बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत एक गांव की एक महिला ने छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. महिला ने बताया कि उसके गांव के ही रघुनाथ मोदी अक्सर उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए अपामानित करते रहते हैं. सोमवार की सुबह वह उसके घर आया तथा गाली-गलौज करते हुए छेड़खानी करने लगा. उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गयी. महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया. उन्होंने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

