Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड मनरेगा सभा भवन कक्ष में बीस सूत्री बैठक हुई. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष कुमार बबली ने की. सदस्य अशोक मुखिया ने शिवाजीनगर से परबन्ना गांव जाने वाली जर्जर सड़क मार्ग की दुर्दशा को बतायी. जल्द निर्माण कराने की मांग रखी. वार्ड तीन में बिजली विपत्र भुगतान के कारण नल-जल समस्या को रखा. सदस्य निर्दोष सिंह ने कहा कि रानी पड़ती में वाटर बेज बांध में सड़क निर्माण का कार्य कराया गया. जिसका एनओसी संबंधी जानकारी मांगा गयी थी जो अब तक उपलब्ध नहीं करायी गयी. सदस्य सरोज कुमार ने नल-जल, पेंशन, जर्जर सरकारी भवन की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. सदस्य अनिल सिंह ने कहा कि पूर्व में मनरेगा योजनाओं पर सवाल उठाया गया था. सदस्यों को जानकारी नहीं मिली है. सदस्य राहुल चौधरी ने कहा कि पीएचसी अस्पताल में रोस्टर के अनुसार डॉक्टर नहीं बैठते हैं. सदस्य ललित झा ने जाखड़ धर्मपुर पंचायत के महादलित टोले में बिना बांस बल्ली के सहारे बिजली सेवा की जानकारी दी. सदस्य मो. ओबेश ने नल-जल समस्या का निराकरण नहीं होने पर क्षोभ जताया. सदस्य कैलाश पंडित ने बंद पड़े राजकीय नलकूप को चालू कराने का मांग की. उपाध्यक्ष किशोरी प्रसाद सिंह ने सदस्यों के सवालों को प्रस्ताव में दर्ज कर निराकरण कर अगली बैठक में सदस्यों को जानकारी देने को कहा. मौके पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, डा श्याम सुंदर प्रसाद, पीओ बबलू कुमार, यूडीसी मो. आफताब अहमद, शंभू प्रसाद, पंस प्रमोद कुमार राय, डा सुमित कुमार, जेई आकाश वर्मा, सदस्य अरुण कुमार मुखिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

