17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव में एकल विद्यालय को लेकर बैठक

बड़कागांव स्थित पश्चिमी पंचायत भवन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय को लेकर मासिक बैठक हुई,

26 बीजी 5 एकल विद्यालय में बैठक करते लोग

बड़कागांव. बड़कागांव स्थित पश्चिमी पंचायत भवन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय को लेकर मासिक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रशिक्षक सुषमा राणा ने की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अष्टमी के दिन सभी गांवों में युवा-युवतियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जायेगी और शस्त्र पूजा की जायेगी. एकल विद्यालय को नियमित रूप से संचालित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ. इसके बाद सभी आचार्यों के बीच बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. बैठक में सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष, मालती देवी, ललिता देवी, संध्या कुमारी, संगीता देवी, पूनम देवी, राखी देवी, ज्योति कुमारी, अनु कुमारी, रीता देवी, ममता देवी, रीना देवी, गीता देवी, सुषमा रविदास, लक्ष्मी कुमारी, सबिता देवी, किरण देवी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

जिले के बड़कागांव स्थित पश्चिमी पंचायत भवन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय को लेकर मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता व संचालन प्रशिक्षक सुषमा राणा ने की. निर्णय लिया गया कि अष्टमी के दिन सभी गांव में युवा युवतियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी एवं शस्त्र की पूजा की जाएगी. इसके अलावे एकल विद्यालय नियमित तरीकों से चलाने के लिए भी विचार विमर्श किया गया. इसके बाद सभी आचार्यों के बीच बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ,मालती देवी, ललिता देवी,संध्या कुमारी,संगीता देवी,पूनम देवी,राखी देवी, ज्योति कुमारी,तिनीता कुमारी ,अनु कुमारी,रीता देवी, ममता देवी,रीना देवी, पुनम देवी, विना देवी, गीता देवी,अनिता देवी,धानी देवी,लीला कुमारी,राखी, देवी ,विमला कुमारी संध्या देवी,पुनम देवी, काविता देवी,सविता देवी ,सुषमा रविदास, लक्ष्मी कुमारी,सबिता देवा,किरण देवी सहित अन्य लोगों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel