10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइआर प्रक्रिया की पारदर्शिता से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने की सराहना

बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गयी.

जमुई . बिहार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की गयी. इस बैठक में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित हुए. बैठक की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नवीन भारद्वाज ने जिले में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की विस्तृत जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी. जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1595 मतदान केंद्र हैं. ड्राफ्ट रोल के अनुसार कुल 12,48,208 निर्वाचक सूचीबद्ध हैं, जिनमें 6,55,439 पुरुष, 5,94,743 महिला और 26 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें से 99.63 प्रतिशत निर्वाचकों के दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड किये जा चुके हैं. वहीं 61.01 प्रतिशत निर्वाचकों को अंतिम प्रकाशन के लिए अनुमोदन प्राप्त हो चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रपत्र 6, 7 और 8 के माध्यम से प्राप्त दावे और आपत्तियों का निष्पादन संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर पर किया जा रहा है. बैठक के दौरान विशेष प्रेक्षक श्री खेड़ा ने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव और फीडबैक प्राप्त किया. प्रतिनिधियों ने पुनरीक्षण प्रक्रिया की पारदर्शिता की सराहना की और बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से समय-समय पर बैठकें आयोजित कर आवश्यक जानकारियां साझा की जाती रही हैं. राजनीतिक दलों ने विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में जिला प्रशासन के प्रयासों पर संतोष व्यक्त करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर विशेष प्रेक्षक ने सभी दलों से आग्रह किया कि वे अपने बीएलए के माध्यम से योग्य निर्वाचकों के नाम जोड़े जाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं, क्योंकि सोमवार तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि है. उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर बीएलए की शीघ्र नियुक्ति करने की भी बात कही. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरूल हक सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel