पावर कट की समस्या से लोगों को मिलेगा फायदा
Jamshedpur News :
मानगो कुंवरबस्ती पावर सब स्टेशन को डबल स्त्रोत बालीगुमा ग्रिड से जोड़ा जायेगा. इससे कुंवरबस्ती पावर सब स्टेशन में किसी भी परिस्थिति में घंटों पावर कट नहीं होगी.अपने तरह की नयी पहले के लिए मानगो बिजली विभाग की टीम ने पांच किमी 33 केवी हाईटेंशन नया तार, डीपी व नया स्वीच लगाया है. जिससे विकट परिस्थिति में या बिजली आपूर्ति ठप होने पर तुरंत बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकेगी. इससे मानगो जलापूर्ति के साथ गुरुद्वारा रोड, बैकुंठनगर, कुंवर बस्ती, दाईगुट्टू बड़ा हनुमान मंदिर, जाकिरनगर की 50 हजार आबादी को सीधे लाभ होगा. इस संबंध में मानगो विद्युत कार्यपालक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा ने प्रभात खबर को बताया कि कुंवरबस्ती पहले गम्हरिया पावर ग्रिड से जुड़ा था. अब बालीगुमा ग्रिड से डबल स्त्रोत से जुड़ेगा. इसका विकट परिस्थिति में लोगों को फायदा मिलेगाजवाहरनगर के पांच मोहल्लों में आज तीन घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
मानगो-2 के विद्युत एसडीओ मोहम्मद शाहनवाज अंसारी ने बताया कि डिमना पावर सब स्टेशन व जवाहनगर पावर सब स्टेशन को सोमवार की सुबह ग्यारह बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बंद कर मानगो कुंवरबस्ती पावर सब स्टेशन को डबल स्त्रोत बालीगुमा ग्रिड से जोड़ने का काम किया जायेगा. इस कारण जवाहनगर, पीएचइडी फीडर, माधवबाग कॉलोनी, फॉरेस्ट, आजादनगर व आसपास का इलाका प्रभावित होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

