20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : सहकारिता समितियों में अब प्रबंधक होंगे जिम्मेदार, अध्यक्ष की भूमिका सीमित

जिले की विभिन्न सहकारिता समितियों में अनियमितताओं की शिकायत के बीच सहकारिता विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है.

सीवान. जिले की विभिन्न सहकारिता समितियों में अनियमितताओं की शिकायत के बीच सहकारिता विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी समिति का पत्राचार और दस्तावेजों की जिम्मेदारी केवल प्रबंधक की होगी. अध्यक्ष की भूमिका सीमित रहेगी और वित्तीय मामलों में भी प्रबंधक की उपस्थिति अनिवार्य होगी. जानकारी के अनुसार दरौली व्यापार मंडल के अध्यक्ष के साथ हुई वार्ता में पता चला कि समितियों में कार्य और दस्तावेज प्रबंधक की बजाय केवल अध्यक्ष के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं. यहां तक कि वित्तीय लेन-देन में भी प्रबंधक की कोई भूमिका नहीं रहती, जबकि नियमानुसार समिति का पूरा कार्य और पत्राचार प्रबंधक द्वारा ही किया जाना चाहिए. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी बैंक शाखा प्रबंधकों और सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि भविष्य में केवल प्रबंधक द्वारा व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराये गये कागजात ही मान्य होंगे. चेक भुगतान के मामले में प्रबंधक और प्रबंध समिति द्वारा अधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति में ही हस्ताक्षर का मिलान कर भुगतान किया जायेगा. सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि समिति के दस्तावेजों का प्रभार प्रबंधकों को दिया जाये और इसकी रिपोर्ट कार्यालय में जमा करायी जाये. सौरभ कुमार ने कहा कि समितियों में पारदर्शिता और जवाबदेही हमारी पहली प्राथमिकता है. अध्यक्ष द्वारा एकतरफा कामकाज की प्रवृत्ति पर रोक लगायी गयी है. अब प्रबंधकों की भूमिका मजबूत होगी और सभी वित्तीय लेन-देन नियमों के तहत ही होंगे.

औराई पैक्स की कार्यकारिणी की गयी भंग

बड़हरिया प्रखंड की औराई पैक्स की कार्यकारिणी भंग कर दी गयी है. यहां प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जुबेर अहमद को प्रशासक नियुक्त किया गया है. इससे पहले अध्यक्ष पर धान गबन और अन्य अनियमितताओं के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि धान की खरीदारी के बाद सीएमआर नहीं जमा किया जा रहा था, यही कारण कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel