कटिहार रोहित मेहता लायंस क्वेस्ट एक्टिविटी के तहत लायंस क्लब कटिहार की ओर से उत्क्रमित उच्च विद्द्यालय, सिरसा में बच्चों के बीच एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन करते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्द्येश बच्चों में समाज के प्रति जिम्मेदारी, देश के प्रति जिम्मेदारी के साथ साथ पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराना है. लायंस क्वेस्ट चेयरपर्सन सह पूर्व अध्यक्ष लायन पंकज पूर्वे ने कहा कि पढ़ लखकर अपना मुकाम हासिल करने के बाद आनेवाली पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देना भी आपकी जिम्मेदारी है. पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने कहा कार्यशाला में लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया. लायन मनोज महासेठ ने कहा कि एक सितम्बर को इसी स्कूल में नशा मुक्ति एवं नशा से होने वाले गंभीर परिणामों को लेकर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

