मधुबनी. लोजपा (राम विलास) के जिलाध्यक्ष आदित्य नंदन झा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान का 4 सितंबर को प्रस्तावित नव संकल्प महासभा एमआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज लक्ष्मी चौक मुजफ्फरपुर में होगा. नव संकल्प महासभा की सफलता के लिए मधुबनी से अधिक से अधिक संख्या में लोगों के भाग लेने के लिए तैयारी कर दी गयी है. जिला अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की नव संकल्प महासभा ऐतिहासिक होगी. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का जो उनका विजन है उसे धरातल पर लाया जाएगा. वहीं, जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह कन्हैया ने कहा कि दल के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से काम करें. इस अवसर पर छात्र जिला अध्यक्ष सुमित पासवान, जिला प्रधान महासचिव धर्मेंद्र पासवान, जिला प्रवक्ता अजीत नाथ मिश्रा, अविनाश सिंह सन्नी, आशीष रंजन, राहुल कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

