कुचायकोट. कुचायकोट पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बस से 114 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान बस को जब्त करते हुए तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए तस्कर सीतामढ़ी जिले के गौरव कुमार तथा दरभंगा जिले के बमबम मुखिया और अजीत कुमार हैं. थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि गुरुवार देर रात बलथरी पुलिस पोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी. जांच के क्रम में उत्तर प्रदेश से आ रही एक संदिग्ध बस को रोककर तलाशी ली गई. बस से 114 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. चालक जब बस के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, तो उससे कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि बस चोरी की है, जिसे दिल्ली से सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली. पुलिस टीम इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है ताकि अन्य लोगों की संलिप्तता भी उजागर हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

