Dhanbad News : लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से गुरुवार को बिनोद बिहारी महतो स्मारक उवि निचितपुर में नवम एवं दशम के छात्र-छात्राओं के बीच क्विज का आयोजन किया. क्विज में काफी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया. स्पॉन्सर केसी पाल ने विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम से जुड़े सवाल पूछे. सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. विद्यालय परिसर में स्वच्छ वातावरण देख क्लब की ओर से विद्यालय को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्व रिजन चेयर पर्सन मदनमोहन, लक्ष्मीकांत मिश्रा, केसी पाल, विनोद मिश्रा, प्रधानाध्यापक गंगाधर महतो, सुरेश रवानी, पुनू लाल महतो, राजू महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

