बेगूसराय. लाखो थाना क्षेत्र स्थित एनएच-31 पनसल्ला के पास सूरदास ढाला के समीप सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसे की घटना हुई. तीन गाड़ियों की भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत चालक की पहचान नवादा जिले के मुफस्सिल थाना अंर्तगत आषाढ़ी निवासी 26 वर्षीय मंटू कुमार के रूप में की गयी.
वहीं ट्रक चालक बृजेश कुमार यादव और उसका उपचालक भी गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में बेगूसराय सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. मृत चालक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

