17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावारिस हालत में 75 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद

प्रतिनिधि, सहरसासदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 34 स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के समीप सड़क किनारे से पुलिस ने रविवार को लावारिस हालत में 75 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ

प्रतिनिधि, सहरसासदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 34 स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के समीप सड़क किनारे से पुलिस ने रविवार को लावारिस हालत में 75 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रविवार की देर शाम सदर थाना में पदस्थापित पुअनि जूही कुमारी को सदर थानाध्यक्ष ने सूचित करते कहा कि बटराहा वार्ड नंबर 34 स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के बगल में संजीव कुमार पिता स्व सुधीर कुमार भगत के घर के समीप सड़क के किनारे एक कोरेक्स से भरा हुआ झोला लावारिस हालत में रखा हुआ है. तत्काल जाने पर बरामद हो सकता है. सूचना के सत्यापन के लिए जब सदर थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची तो देखा कि एक काला उजला रंग का झोला लावारिस हालत में सड़क के किनारे पड़ा हुआ है. पुलिस ने लावारिस पड़े झोले की जब तलाशी ली तो उसमें से 75 बोतल अवैध कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया. पुलिस बरामद कफ सिरप को जब्त कर सदर थाना ले आयी. जहां मद्य निषेद अधिनियम के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. ……………………………………………………………………………….. मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने का आरोप प्रतिनिधि, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के बस्ती वार्ड नंबर 31/28 निवासी मो जफीर ने बेटे के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने को लेकर सदर थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. पीडित ने बताया कि अमन चौक पर बस्ती निवासी मो शमशाद, मो नौशाद, मो करीम, मो मुस्तकीम बेटे को पकड़ कर अपने घर ले गया व मारपीट कर जेब से आठ हजार रुपया व बीस हजार का मोबाइल छीन लिया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें