फोटो :-बारिश से गिरा खपरैल मकान सेन्हा. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कई कच्चे मकान गिरकर ध्वस्त हो गये हैं. गुरुवार दोपहर भड़गांव पंचायत के ग्राम निवासी स्व. प्रदीप उरांव की पत्नी सोनामती उराइन का खपरैल मकान भी गिर गया. घटना के समय परिवार करमा पूजा में शामिल होने गांव के अखाड़ा गया हुआ था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. हालांकि मकान गिरने से चौकी, धान-चावल और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री दबकर नष्ट हो गयी. सोनामती उरांइन वर्तमान में एक छोटे कमरे में अपने बच्चों के साथ रह रही हैं, जिससे उन्हें काफी कठिनाई हो रही है. उन्होंने बताया कि यह मकान उनके पति ने मेहनत से बनाया था, जो अब पूरी तरह से टूट चुका है. अब बच्चों के साथ एक कमरे में रहना मजबूरी बन गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि आज तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना या अबुवा आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिला है. लो..लगातार बारिश से गिरे घर हो रही है परेशानी. किस्को. किस्को प्रखंड में लगातार बारिश से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है. गोसाई टोली गांव में गुलाब देवी का मिट्टी का मकान गिर गया, जिससे उनका परिवार बेघर हो गया है. वे अब आधे गिरे घर में डर के साये में रह रही हैं. घर की दीवार गिरने से कई सामान भी नष्ट हो गये हैं. गुलाब देवी मजदूरी कर परिवार चलाती हैं, जबकि उनके पति बाहर काम करते हैं. उन्होंने प्रशासन से जल्द आवास की मांग की है ताकि उनका परिवार सुरक्षित रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

