वीरपुर कोसी नदी का जलस्तर सोमवार शाम अपने वर्ष 2025 के अब तक के सर्वाधिक स्तर को पार कर गया. कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शाम 07 बजे नदी का जलस्तर 02 लाख 73 हजार 925 क्यूसेक दर्ज किया गया, जो लगातार बढ़ते क्रम में है. स्थिति को देखते हुए कोसी बराज के 56 में से 36 फाटक खोले गए और गेट पर लगी लाल बत्ती भी जला दी गई. अनुमान जताया जा रहा है कि जलस्तर तीन लाख क्यूसेक तक पहुंच सकता है. जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 08 बजे से बराहक्षेत्र में जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ था और दोपहर 03 बजे तक यह 01 लाख 72 हजार 500 क्यूसेक तक पहुंच गया. इसके बाद वहां जलस्तर में कमी तो आई, लेकिन कोसी बराज पर पानी का दबाव लगातार बढ़ता रहा और शाम तक यह वर्ष का सर्वाधिक स्तर पार कर गया. चीफ इंजीनियर संजीव शैलेश ने बताया कि जलस्तर बढ़ा जरूर है, लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि बराज और तटबंध सुरक्षित हैं, सभी अभियंता मौके पर तैनात हैं और लगातार निगरानी की जा रही है. दोनों तटबंधों पर स्पर और स्टर्ड सुरक्षित हैं तथा सतत चौकसी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

