22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किंग कोबरा फुटबॉल क्लब ने जीडी मदर को हराया

डी-12 क्लब ने 6-0 से हराया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला प्रतियोगिता के खेले गए मैच में नवल किस्कू के हैट्रिक (तीन गोल) के बदौलत किंग कोबरा फुटबॉल

डी-12 क्लब ने 6-0 से हराया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जिला प्रतियोगिता के खेले गए मैच में नवल किस्कू के हैट्रिक (तीन गोल) के बदौलत किंग कोबरा फुटबॉल क्लब ए टीम ने जीडी मदर स्कूल को 6-0 से हरा दिया. मैच का शुभारंभ मुजफ्फरपुर जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष अनिल सिंह, रोहिताश तिवारी, मो सलाउद्दीन, वीरेंद्र यादव, कल्पना सिंह, इरशाद मलिक, राकेश पासवान, मो नाजिर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. खेल के तीसरे, 11 वें और 16 वें मिनट में नवल ने तीन गोल कर हैट्रिक पूरी की. मध्यांतर तक किंग कोबरा फुटबॉल क्लब तीन शून्य से आगे था. इसके बाद शिवम ने 53वें व 69 वें मिनट में और दीपांशु कुमार ने 60 में मिनट में गोल दागे. इस जीत के साथ लीग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में टीम पहुंच गयी. निर्णायक मणिराज सिंह, सहायक निर्णायक रमेश व सईद, चौथे निर्णायक विपिन कुमार थे. मुख्य संयोजक मो सलाउद्दीन ने बताया कि जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का राउंड रोबिन लीग के सभी मैच पूरे हो चुके हैं. लीग टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 24 व 25 नवंबर को खेला जायेगा. सेमी फाइनल पर आने वाले दोनों टीमों के बीच तीसरे स्थान के लिए 26 तारीख को मैच खेला जायेगा. जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 नवंबर को खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel