22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखायी प्रतिभाग

डेहरी नगर. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो (बी-सैप दो) परिसर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को यूसीआरसी अंतर्गत मशाल कार्यक्रम के तहत खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें यूसीआरसी

डेहरी नगर. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दो (बी-सैप दो) परिसर स्थित मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को यूसीआरसी अंतर्गत मशाल कार्यक्रम के तहत खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें यूसीआरसी हाइस्कूल, डेहरी अंतर्गत नौ विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लिया. इसमें सरावगी मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय शिवगंज, बीसैप दो मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय ब्लाॅक कालोनी, राष्ट्रीय मध्य विद्यालय डाक-बंगला, प्राथमिक विद्यालय काली स्थान, प्राथमिक विद्यालय कमरंनगज, प्राथमिक विद्यालय तार बंगला, हाइस्कूल डेहरी के छात्र-छात्राएं शामिल है. 60 मीटर, एक सौ मीटर, आठ सौ मीटर, छह सौ मीटर दौड़, बाल थ्रो, लंबी कूद आदि खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं. यह खेल कूद प्रतियोगिता 25 मई तक चलेगी. यूसीआरसी स्तर पर चयनित छात्र-छात्राएं प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मशाल कार्यक्रम का उद्घाटन यूसीआरसी के संरक्षक के पद तैनात हाइस्कूल डेहरी के प्रभारी प्राचार्य बलिराव कुमार आदि ने किया.

इन छात्र छात्राओं ने बाजी मारी:

खेल कूद प्रतियोगिता में अंडर 60 मीटर दौड़ में लड़का में आकाश कुमार, लड़की में लक्की कुमारी, छह सौ मीटर दौड़ में लड़की में रजीना खातून, अंडर 16 में एक सौ मीटर दौड़ में लडका में चंदन कुमार, लड़की में वैष्णवी कुमारी, आठ सौ मीटर दौड़ में लड़का में अरबाज, लड़की में खुशी कुमारी, क्रिकेट बाल थ्रो अंडर 14 में लड़का में पवन कुमार, लंबी कूद में अंडर 14 में लड़का में प्रिंस कुमार, लड़की में श्वेता कुमारी, पिहू कुमारी, नेहा, अंडर 16 में लड़का में धीरज कुमार, सूरज कुमार ने बाजी मारी. प्रतियोगिता के दौरान शशि कुमार, प्रेम चंद प्रसाद, सतीश कुमार, शशि भूषण, मनोज कुमार, शाहनवाज आलम, बैजयंती,अशरूफूल हक आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel