रांची.
आदिवासी-मूलवासियों का पर्व करम, भादो एकादशी तीन सितंबर को मनाया जायेगा. सहजानंद चौक स्थित देशावली सरना सह अखड़ा पूजा स्थल, करमटोली चौक स्थित छोटानागपुर ब्लू क्लब, चडरी सरना समिति, आदिवासी छात्रावास, बरियातू, कडरू सरनाटोली, डोरंडा, सरना समिति धुर्वा, सरना समिति बरियातू सहित अन्य मोहल्लों में अखड़ा स्थल के पास पूजा समिति से जुड़े कार्यकर्ता झाड़ियों की कटाई-छंटाई करने, साफ-सफाई करने में जुटे हैं. हरमू देशावली में अखड़ा के किनारे बड़ा स्टेज बनाया जा रहा है. विद्युत सज्जा भी की जा रही है. कुम्हारटोली पुरानी रांची स्थित अखड़ा स्थल के पास तोरणद्वार बनाया जा रहा है. नयी टोकरियों में रखे बालू में धान, गेंहू व अन्य अनाजों के बीज को अंकुरण के लिए डाला गया था. रोज शाम को हल्दी मिले पानी से इन्हेंं सींचा जा रहा है.
पारंपरिक तरीके से पर्व मनाने का आह्वान
केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट) की बैठक सोमवार को कचहरी चौक स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई. अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने प्रशासन से करम पूजा स्थलों के आसपास साफ-सफाई कराने, गढ्ढों को भरने व निर्बाध विद्युत आपूर्ति की मांग की है. उन्होंने पर्व के दिन शराबबंदी की भी मांग की है. फूलचंद तिर्की ने कहा कि पर्व में डीजे का प्रयोग न करें और पारंपरिक विधि-विधान के साथ ही पूजा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

