मुजफ्फरपुर.
शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद मानसिक रोग से ग्रसित कैदियों की मानसिक स्थिति की जांच मेडिकल टीम करेगी. इसके लिए कारा अधीक्षक ने सीएस को पत्र लिख अवगत कराया है. कहा है कि जेल में बंद 70 कैदियों की मानसिक स्थिति की जांच कर उनकी काउंसेलिंग भी करायें.पत्र आने के बाद सदर अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम कारा जाएगी और कैदियों की काउंसेलिंग करेगी. केंद्रीय कारा के अधीक्षक ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर जेल में मनोचिकित्सक व काउंसलर को प्रतिनियुक्त करने को कहा है. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि डॉक्टर की तैनाती पर विचार कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

