दुर्गावती.
थाना क्षेत्र के इसीपुर गांव के काली माता मंदिर से दान पेटी सहित सामान की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में ग्रामीणों में शामिल राजन पांडेय, राजु कुमार आदि लोगों ने बताया कि गांव के समीप पूर्वी तरफ काली माता का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर में शनिवार की रात चोरों ने दरवाजे का ताला काट कर पीतल का दो घंटा, भोग लगाने वाली पितल की कटोरी व लोटा, आरती दानी, घंटी व दान पेटी से लगभग चार हजार रुपये की चोरी कर ली है. गांव के लोग रविवार की सुबह मंदिर की तरफ गये, इसके बाद घटना की जानकारी हुई. इस संबंध में ग्रामीणों ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरूद्ध न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगायी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने इस मंदिर में चौथी बार चोरी होने की घटना बतायी है. चोरी के इस घटना की खबर मिलते ही इसीपुर गांव पहुंचकर पुलिस ने देवी मंदिर की जांच की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

