डी- 23
मुजफ्फरपुर.
27 से 11 दिसंबर तक जूनियर राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता होगी. यह आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में हो रही है. बिहार की बीस सदस्यीय टीम वहां पहुंच चुकी है. इसमें अंशु (कप्तान), खुशबू, सबिता, आराधना, नैना, अंजली, चांदनी, रिया, गीता, वैभवी, सोहनी, मुस्कान, पूजा, आशू, खुशी, कृति, अदिति, सुनैना, आशिका, अत्रेया राय का चयन हुआ है. वहीं प्रशिक्षक निधि, मैनेजर सगुफी, वरीय प्रशिक्षक असगर हुसैन और फिजियोथेरेपिस्ट जी जनार्दन रेड्डी भी गये हैं. यह जानकारी बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तेयाज हुसैन ने दी. उन्होंने बताया कि इस शिविर में 20 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

