7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवरी में शुरू होगी वोकेशनल परीक्षाएं

दो जनवरी से खुलेगा फॉर्म भरने का पोर्टल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के वोकेशनल छात्रों के लिए नये साल की शुरुआत परीक्षाओं के साथ होने जा रही है. विश्वविद्यालय

दो जनवरी से खुलेगा फॉर्म भरने का पोर्टल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के वोकेशनल छात्रों के लिए नये साल की शुरुआत परीक्षाओं के साथ होने जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि विभिन्न वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं जनवरी में ही आयोजित की जायेंगी. इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होकर 10 जनवरी तक चलेगी. अभी शीतकालीन अवकाश के चलते एक जनवरी तक विवि व कॉलेज बंद हैं, लेकिन छुट्टियां खत्म होते ही छात्र विवि की वेबसाइट पर जाकर आवेदन ऑनलाइन भर सकेंगे. इस परीक्षा चक्र में प्रोफेशनल कोर्सेज जैसे बीबीए, बीसीए, एमबीए व एमसीए के अलावा पीजीडीवाइएस, पीजीडीसीए व एचजेएमसी जैसे अहम कोर्स को शामिल किया गया है. साथ ही, रशियन भाषा के डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स और बी वाेकेशनल (आटी/एकाउंट-टैक्स) की परीक्षाएं भी अगले ही महीने संपन्न होगी. विवि ने छात्रों को विशेष निर्देश दिया है कि ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वे प्रक्रिया अधूरी नहीं छोड़ें. आवेदकों को फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर उसके साथ जरूरी दस्तावेज संलग्न करने होंगे और उन्हें अनिवार्य रूप से अपने संबंधित कॉलेज या विभाग में जमा करना होगा. कॉलेज स्तर पर सत्यापन के बाद ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel