नाथनगरः विधानसभा चुनाव को लेकर चल रहे वाहनों की तलाशी अभियान के दौरान नाथनगर पुलिस ने दोगच्छी बाइपास के पास रविवार देर रात एक कार से छह लाख 60 हजार रुपए कैश जब्त किया है. इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उड़न दस्ता के सहयोग से जमुई निवासी धर्मेंद्र कुमार के चार पहिया वाहन से पैसे जब्त किया गया. धर्मेंद्र को वाहन के साथ जाने दिया गया. वहीं धर्मेंद्र को संबंधित विभाग को पैसे का सही विवरण व असल दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया है. जब तक संबंधित विभाग संतुष्ट नहीं होंगे तब तक पैसे को पुलिस अभिरक्षा में जब्त रखा गया है. सही ब्योरा देने के बाद पैसे को रिलीज किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

