20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 1,12,146 विद्यार्थियों का बनेगा आपार आइडी

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिले में संचालित सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का आपार आइडी के नाम से यूनिक आइडी बनाया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू भी कर

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिले में संचालित सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का आपार आइडी के नाम से यूनिक आइडी बनाया जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है. आपार आइडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) से विद्यार्थियों का पूरा एकेडमिक जानकारी मिल जायेगी. जिसमें विद्यार्थी की कक्षा, पिछले कक्षाओं में उनका प्रदर्शन अन्य गतिविधियां, मार्कशीट सहित पढ़ाई की सारी जानकारी दर्ज रहेगी. माना जा रहा है कि विद्यार्थियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण आइडी होगी. इसका विद्यार्थियों के भविष्य में काफी योगदान रहेगा. जिले में संचालित सभी स्कूलों में नामांकित सभी बच्चों का आपार आइडी बनाया जाना है. इसके तहत जिले में कुल 890 सरकारी और 132 निजी विद्यालय शामिल हैं. सरकारी स्कूलों के कुल 80,580 और निजी स्कूलों के कुल 31,566 विद्यार्थियों का आपार आइडी बनाया जाना है.

क्या है आापर आइडी :

ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री अर्थात आपार आइडी एक 12 अंक का कोड है. जिसमें विद्यार्थियों की शैक्षणिक जानकारी दर्ज रहेगी. जिसमें विद्यार्थियों का मार्कशीट, डिग्री, प्रमाण पत्र सहित अन्य जानकारी एक ही स्थान पर डिजिटल रूप में अपलोड रहेगा. इससे उन्हें अपने शैक्षणिक दस्तावेज के खोने की चिंता नहीं रहेगी. केंद्र सरकार की पहल पर पूरे देश में नामांकित सभी विद्यार्थियों का आपार आइडी बनाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel