10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झूठ व लूट के मामले में माहिर है भाजपा : उदय नारायण चौधरी

पूर्णिया. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने पूर्णिया सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा

पूर्णिया. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने पूर्णिया सीट से राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का है. जिस संविधान ने इंसान को इंसान की तरह जीने का अधिकार दिया, बराबरी का दर्जा दिया. आज इस संविधान को झूठ और भ्रम फैलाकर बदलने के कोशिश की जा रही है. उन्होने कहा कि भाजपा झूठ और लूट के मामले में माहिर है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में हुए इलेक्ट्रॉल बॉन्ड इस देश में अबतक का सबसे बड़ा घोटाला है. चौधरी ने वोटरों से अपील की है कि वे दूसरे किसी के बहकावे में न आयें. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को होनेवाले मतदान में लालटेन छाप पर बटन दबाकर पूर्णिया से राजद प्रत्याशी बीमा भारती को विजयी बनायें और देश का संविधान बचाने के लिए संघर्षरत तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत करें. इससे पहले श्री चौधरी ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्वेता यादव के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर प्रदेश सचिव पवन कुमार यादव जी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आफताब अहमद, राजद जिला महासचिव संजय सिंह कुशवाहा जी, राजद जिला महासचिव अजय कुमार, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कुलदीप पासवान पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष आइसुर रहमान, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ राजेंद्र प्रसाद यादव जी, प्रोफेसर गजाधर यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष उमाशंकर यादव, युवा राजद से रवि कुमार, गुलशन कुमार सहित दर्जनो राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे. फोटो. 23 पूर्णिया 1- स्वागत करते पार्टी कार्यकर्ता

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel