प्रतिनिधि, बोचहां प्रखंड क्षेत्र के झपहाँ पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. यहां बिना नोटिफिकेशन के चोरी-छिपे एकल नामांकन कराने की जानकारी मिलने पर आक्रोशित पैक्स सदस्य और आम जनता ने जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को लिखित शिकायत दी. इस मामले में दर्जनों लोग दो दिनों से प्रखंड मुख्यालय पर देर शाम तक डटे रहे. 25 सितंबर को जब एकल नामांकन वाले प्रत्याशी को प्रमाण पत्र जारी करने की सूचना मिली, तो लोग प्रखंड कार्यालय पर जुट गए. इस दौरान प्रभारी बीडीओ सह सीओ विश्वजीत कुमार ने आक्रोशित लोगों को प्रखंड घेराव से रोकते हुए समझाइश दी और आश्वस्त किया कि मामले को संज्ञान में लिया जाएगा. सीओ विश्वजीत कुमार ने बताया कि लोगों को भरोसा दिलाया गया कि चुनाव प्रक्रिया फिर से होगी और सभी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न की जाएगी. इसके साथ ही एकल नामांकन वाले प्रत्याशी का प्रमाण पत्र निर्गत करने पर रोक लगा दी गई है. बीसीओ को भी प्रमाण पत्र जारी न करने का आदेश दिया गया है. मामला डीएम सुब्रत कुमार सेन के संज्ञान में आने के बाद प्राधिकरण ने तुरंत हस्तक्षेप किया और झपहाँ पैक्स चुनाव में एकल नामांकन की जानकारी सार्वजनिक किए बिना करने पर रोक लगाई. प्राधिकरण ने आदेश जिला प्रशासन और प्रखंड प्रशासन को पत्र के माध्यम से भेजा. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण ने स्पष्ट रूप से पत्र भेजकर आदेश दिया है कि एकल नामांकन वाले प्रत्याशी का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, झपहां पैक्स चुनाव में नामांकन गुप्त रूप से कराया गया और इसकी तिथि समाप्त होने से सैकड़ों पैक्स सदस्य और आम लोग भड़क उठे. बीसीओ कार्यालय पर एकल नामांकन पत्र चस्पा देखा गया, जिसका विरोध करते हुए सैकड़ों लोगों ने डीएम से बीडीओ और बीसीओ के खिलाफ जांच व कार्रवाई की मांग की. इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया विभा देवी, पूर्व प्रत्याशी प्रमोद कुमार, रामजी राय, गुड्ड राय, शंकर राय, मो एकबाल, पिंकी देवी, रानी कुमारी, रूपम कुमारी, संजू देवी, जय प्रकाश राय, राजेन्द्र प्रसाद, मनीष कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रखंड प्रशासन और बीसीओ गणेश कुमार, बीडीओ प्रिया कुमारी ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष के साथ मिलीभगत कर गुप्त रूप से नामांकन कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

