डोमचांच. नगर पंचायत स्थित मेहता भवन में शुक्रवार को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के तत्वाधान में जगदेव प्रसाद कुशवाहा की 52वीं पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनायी गयी. लोगों ने स्व जगदेव बाबू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. भारतीय राष्ट्रीय कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि कि जगदेव प्रसाद कुशवाहा एक क्रांतिकारी नेता थे. उन्होंने दलितों-पिछड़ों और शोषित वर्गों के हक के लिए संघर्ष किया. उन्होंने पंच कठिया प्रथा के खिलाफ आवाज उठायी थी. मौके पर भरत नारायण मेहता, त्रिलोचन मेहता, बैजनाथ मेहता, बलराम मेहता, संजय मेहता, सुरेंद्र मेहता, लाल मोहन मेहता, किशोरी मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

