प्रतिनिधि, फतेहपुर. देश मांझी परगना बाईसी फतेहपुर एवं सांवता सुसार आखड़ा जामताड़ा की अगुवाई में फतेहपुर डाक बंगला प्रांगण में 171वां संताल परगना स्थापना दिवस मनाने को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता नकुल सोरेन ने की. उन्होंने बताया जामताड़ा गांधी मैदान में 21 दिसंबर को 171वां संताल परगना स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर मांझी, पाराणिक, जोगमांझी, जोग पाराणिक, भोद्दो, लासेरसाल, नायकी, कुडाम नायकी, गोडेत्, पंचायत जनप्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए. समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त रवि आनंद, विशिष्ट अतिथि एसी पूनम कच्छप व एसडीओ अनंत कुमार होंगे. मांझी परगना संगठन सरकार के समक्ष निम्न मांगों को रखेंगे : संताल परगना में लागू तमाम भूमि रक्षा कानून, परंपरागत स्वशासन व्यवस्था मांझी परगना बाइसी के अधिकारों को सरजमीं पर अनुपालन सुनिश्चित कराने, मांझी थान, जाहेर थान, गोड बोङगा थान, आबगे बोङगा थान आदि की चहारदीवारी कर सुरक्षा प्रदान किया जाय. संताल परगना जस्टिस रेगुलेशन-1893 एवं संताल सिविल रूल्स-1946 को संताल/पहाड़िया समाज के परंपरागत स्वशासन व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाए रखने, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सकारात्मक सुधार के साथ लागू किया जाय. जिले में संताल पहाड़िया समाज के सिविल मामले का निष्पादन संताल सिविल कोर्ट में किया जाय, ताकि जनरल सिविल कोर्ट में हो रहे आर्थिक/मानसिक शोषण से समाज को बचाया जा सके. जामताड़ा सदर डाक बंगला, पबिया डाक बंगला, नारायणपुर डाक बंगला, मिहिजाम डाकबंगला, नाला डाक बंगला, कुंडहित डाक बंगला, फतेहपुर डाक बंगला, चापुड़िया डाक बंगला को अतिक्रमण मुक्त कर डाक बंगला परगनैत को सुपुर्द किया जाय. जिला अंतर्गत सभी अंचलों के पुरातन पतित, गोचर भूमि, पहाड़ी भूमि, नदी, जोरिया के गैरकानूनी अतिक्रमण की जांच कर तुरंत कार्रवाई की जाय. संताल परगना में संतालों का सबसे बड़ा पर्व सोहराय पर्व पर कम से कम तीन दिनों (10,11 एवं 12 जनवरी) को सरकारी अवकाश घोषित किया जाय. रिकॉर्डेड जलाशयों, तालाबों, गोचर भूमि अतिक्रमण की जांच कर कानून सम्मत कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त किया जाय. मौके पर बाबूलाल सोरेन, दिलीप मुर्मू, अबिता हांसदा, मंगल सोरेन, दुर्गा मुर्मू, जगदीश मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

