आइआइटी-आइएसएम धनबाद की रिसर्च स्कॉलर प्रिया कुमारी को इंडिया एआई पीएचडी फेलोशिप से सम्मानित किया गया है. यह फेलोशिप इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है. प्रिया रसायन व रासायनिक जीव विज्ञान विभाग की प्रथम वर्ष की शोधार्थी हैं और प्रो. मधुलिका गुप्ता के गाइडेंस में शोध कर रही हैं. प्रो मधुलिका गुप्ता, निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा ने प्रिया को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

