15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना सदर प्रखंड के 18 निजी स्कूलों के निरीक्षण में पायी गयी अनियमितता

पटना सदर प्रखंड के 18 निजी स्कूलों की निरीक्षण किये जाने पर अनियमितता पायी गयी है.

संवाददाता, पटना

पटना सदर प्रखंड के 18 निजी स्कूलों की निरीक्षण किये जाने पर अनियमितता पायी गयी है. स्कूलों में अनियमितता पायी जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी साकेत रंजन पटना सदर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जवाब तलब किया है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पटना सदर प्रखंड के 18 निजी स्कूलों ने निबंधन के लिए आवेदन दिया था. दिये गये आवेदन के आधार पर जब स्कूल की जांच की गयी, तो इसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. निजी स्कूलों को निबंधन के लिए कक्षा एक से आठवीं में कम से कम आठ कमरे और हाइस्कूल के लिए कम से कम 13 कमरे होना अनिवार्य है. जबकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पांच कमरे वाले निजी स्कूलों को निबंधन के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने के लिए अनुशंसा कर दी. पटना सदर प्रखंड की ओर से इन 18 स्कूलों की बिना जांच किये ही अनापत्ति प्रमाणपत्र देने की अनुशंसा कर दी गयी. पटना सदर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के नाम से जारी पत्र में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विभागीय आदेश की अनदेखी करने और कार्य के प्रति लापरवाही बताया है. फिलहाल जिले में 1200 निजी स्कूल रजिस्टर्ड हैं.

जिले के अन्य 105 निजी स्कूल भी हैं जांच के घेरे में

पटना सदर प्रखंड के अलावा जिले के 105 अन्य निजी स्कूल भी जांच के घेरे में हैं. इन स्कूलों में मानक के अनुरूप सुविधाओं का पालन किये बगैर निबंधन के लिए आवेदन दे दिया है. संबंधित स्कूलों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच के घेरे में आये इन सभी स्कूलों का स्पॉट निरीक्षण करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही स्पॉट निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel