सीतामढ़ी. सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने सदर अस्पताल में एक महिला मरीज के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज की घटना की विडियो सामने आने पर जांच कर कार्रवाई की बात कही है. सीएस ने बताया कि इसको लेकर तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई जाएगी. जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि बुधवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये दंपत्ति के साथ एक स्वयं सेवी संस्था के एक कर्मी के द्वारा दुर्व्यवहार करने की विडियो वायरल हुआ था. जिसमें कर्मी के द्वारा गाली गलौज व धमकी देने की बात कही जा रही है. वही पीड़ित परिवार का आरोप है कि महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन न तो समय पर डॉक्टर ने देखा और न ही किसी स्टाफ ने सहयोग किया. जब मरीज के पिता ने इसकी शिकायत अस्पताल के अधिकारियों से की, तो उन्होंने अनसुना कर दिया. मरीज की हालत बिगड़ती देख परिवार को उसे बिना इलाज के ही वापस ले जाना पड़ा. इस घटना से आहत परिजनों ने प्रशासन से मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों में इस घटना को लेकर भारी रोष है. उपाधीक्षक ने बताया कि इस संबंध मे आरोपित कर्मी से मरीज के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार करने की बात पूछने पर बताया कि मरीज के परिजनों के द्वारा अस्पताल परिसर मे हंगामा की जा रही थी, मना करने पर उनके द्वारा मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया. वही लोगों का कहना था कि पिरामल के कर्मी के द्वारा वायरल विडियो मे किया गया कार्य सही नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

