सासामुसा/थावे. कुचायकोट व थावे प्रखंड में सहकारिता विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में किसान सहकारी चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों को जागरूक किया. कार्यक्रम में किसानों को पैक्स से जुड़कर मिलने वाली खाद, बीज, पशुपालन लोन, बकरी पालन, किसान सम्मान निधि योजना, फसल सहायता, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना और प्रधानमंत्री किसान समृद्धि जैसी सरकारी योजनाओं के लाभों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन कुचायकोट बीसीओ आनंद रंजन और मृत्युंजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में किया गया. सवा अहमद, सना खान, रजनीश आर्यन, राहुल कुमार, गणेश कुमार, सामिया परवीन, रिया कुमारी, ज्योति कुमारी सहित कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. मौके पर पूर्व मुखिया पशुपतिनाथ तिवारी, बड़कू तिवारी, धर्मेंद्र कुमार तिवारी, महावीर साह, अजय तिवारी, धनंजय कुमार दुबे, बुलेट कुमार, भूपेंद्र तिवारी, रामू तिवारी, राजू तिवारी समेत बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे. बीसीओ पुष्प राज कुमार और पैक्स अध्यक्ष विरेश सिंह ने भी किसानों को योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

