सूर्यगढ़ा. आम लोगों को जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी व सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से विगत 17 सितंबर से सेवा पखवारा 2025 का आयोजन चल रहा है, जो दो अक्तूबर तक चलेगा. इस कड़ी में विद्युत कंपनी मुख्यालय के निर्देश पर गुरुवार को बिहार भर में सभी प्रखंड मुख्यालयों में विद्युत विभाग द्वारा शिविर आयोजित कर विद्युत उपभोक्ताओं से समस्याओं को लेकर आवेदन लिया गया. सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में विद्युत अवर प्रमंडल सूर्यगढ़ा के सहायक अभियंता अरविंद कुमार की देखरेख में इसे लेकर शिविर का आयोजन किया गया. कार्यालय अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने लोगों से उनकी समस्याओं को लेकर आवेदन प्राप्त किया. इस संबंध में विद्युत सहायक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि कैंप में स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत आपूर्ति, विपत्र सुधार, भुगतान, नये विद्युत संबंध, गलत रीडिंग, खराब मीटर आदि शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा. घरेलू उपभोक्ताओं को दी जा रही 125 यूनिट तक निशुल्क बिजली के प्रचार-प्रचार, साइबर ठगी से बचाव व पीएम सूर्य घर योजना की जानकारी उपभोक्ताओं को गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

