15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने मनायी जयंती

फारबिसगंज. स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने शहर के पीडब्ल्यूडी में बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता व विनोद कुमार तिवारी संचालन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर भारत

फारबिसगंज. स्थानीय साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद ने शहर के पीडब्ल्यूडी में बाल साहित्यकार हेमंत यादव की अध्यक्षता व विनोद कुमार तिवारी संचालन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर भारत के महान योगी महर्षि अरविंद घोष व प्रसिद्ध कवि हंस कुमार तिवारी की जयंती समारोह पूर्वक मनायी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर गजलकार, शायर संजय कुमार कुंदन व विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड बीइओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे. कार्यक्रम में अतिथियों व साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों, शायर व कवियों द्वारा सर्वप्रथम दोनों महान विभूतियों की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. इस मौके पर उपस्थित पूर्व शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद मंडल, शिक्षक दिवाकर कुमार, पूर्व बीइओ प्रमोद कुमार झा, शायर संजय कुमार कुंदन, पूर्व शिक्षक हरिशंकर झा व सभाध्यक्ष हेमंत यादव ने इन दोनों महान विभूतियों के जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक बिनोद कुमार तिवारी को गुरु मानते हुए नव प्रोन्नत प्राचार्य दिवाकर कुमार ने अंग वस्त्र पहना कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की व शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मुख्य रूप से शिवनारायण चौधरी, शिवराम साह, सीताराम बिहारी, पलकधारी मंडल सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel