9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : इंद्र पूजनोत्सव की भव्य तैयारी अंतिम चरण में

ललित-कर्पूरी स्टेडियम में इंद्र पूजा महोत्सव की भव्य तैयारी जोरों पर है.

ललित-कर्पूरी स्टेडियम परिसर में चार सितंबर को होगा शुभारंभ झंझारपुर. ललित-कर्पूरी स्टेडियम में इंद्र पूजा महोत्सव की भव्य तैयारी जोरों पर हैं. नगरवासी इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. युवा क्लब झंझारपुर द्वारा आयोजित इस महोत्सव में हर साल की तरह खास आकर्षण और नया ताजगी देखने को मिलेगी. पूजा पंडाल को लालकिला के रूप में सजाया जा रहा है. इसके अलावा, पूजा परिसर में महिलाओं और बच्चों के लिए मीना बाजार, झूलों, मारुति सर्कस, टॉवर झूला, ब्रेक डांस और मिक्की माउस का सेट लगाया जा रहा है. खास बात यह है कि इस बार सुनामी झूला भी पहली बार पूजा क्षेत्र में लगाया गया है. जो बच्चों और युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा. इनमें इंद्र इंद्राणी, शंकर पार्वती, हनुमान जी, लक्ष्मी गणेश, ब्रह्मा, विष्णु, महेश और अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां मूर्तिकार बना रहे हैं. पूजनोत्सव का उद्घाटन चार सितंबर को एसडीएम कुमार गौरव, एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा और मुख्य पार्षद बबीता शर्मा द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया जाएगा. उद्घाटन समारोह के दौरान 1251 कन्याएं कलश शोभा यात्रा निकालेगी. 5 से 13 सितंबर तक रात्रि में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें स्थानीय और विशिष्ट कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel