गलगलिया इंडो-नेपाल सीमा पर 41 बटालियन एसएसबी पानीटंकी के जवानों ने एक इंडोनेशियाई महिला को गिरफ्तार किया है. जो बीते 10 वर्षों से जाली दस्तावेजों के सहारे मुंबई में रह रही थी. एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार, 41वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सी कम्पनी पानिटंकी की बॉर्डर इंटरैक्शन टीम ने चार सितम्बर को पुराना पुल, बॉर्डर पिलर संख्या 90 के पास संदिग्ध महिला को रोका. पूछताछ में महिला ने अपना नाम निन्योमन मुर्नी और खुद को भारतीय नागरिक बताया, लेकिन जांच के दौरान उसके पास से जाली दस्तावेज़ और इंडोनेशियाई पासपोर्ट बरामद हुआ. पासपोर्ट के अनुसार उसका असली नाम नी कदेक सिसियानी है और वह बाली, इंडोनेशिया की रहने वाली है. जांच में खुलासा हुआ कि महिला ने मुंबई के एक एजेंट के जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाए थे. वह लंबे समय से अलग-अलग नामों का इस्तेमाल कर भारत, नेपाल, तुर्की और इंडोनेशिया के बीच आवाजाही करती रही है. एसएसबी ने महिला से मिले दस्तावेज़ और डिजिटल साक्ष्यों को जब्त कर लिया है. मेडिकल जांच के बाद उसे थाना खोरीबाड़ी को सौंप दिया गया है, जहां उस पर विदेशी अधिनियम, पासपोर्ट अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

