कटिहार इस्लामिया स्कूल परिसर में ट्रस्ट शेड अति आधुनिक हॉल का निर्माण पूरा हो गया है. यह हॉल तत्कालीन सांसद डॉ.अहमद अशफ़ाक़ करीम के सांसद निधि से 48 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है. हॉल का पूर्व सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को उद्घाटन किया. इस उद्घाटन के अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शमी रहमानी, विद्यालय के प्राचार्य डॉ नदीम अहमद खान, सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि इस तरह की पहल से विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को मजबूती मिलेगी. नया हॉल न केवल परीक्षाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहायक होगा. बल्कि छात्रों की प्रतिभा निखारने के लिए भी एक मंच प्रदान करेगा. पूर्व सांसद डॉ करीम ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है. उनके प्रयास हमेशा रहे हैं कि कटिहार के शैक्षणिक संस्थान सुविधाओं से परिपूर्ण हो. उन्होंने विद्यालय परिवार व छात्रों को इस नई सौगात के लिए शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सांसद का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर अंतर्यामी कुमार, डॉ सुरेश कुमार, प्रदीप भगत, एम शाह, अब्दुल अजीज, चौधरी हारून रशीद, सफीक अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

