20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिलसा में विकास योजनाओं का शिलान्यास

रविवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ₹1 करोड़ 91 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास हिलसा विधायक श्री कृष्णमुरारी शरण उर्फ़ प्रेम मुखिया जी एवं हिलसा नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

हिलसा (नालंदा). रविवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत ₹1 करोड़ 91 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास हिलसा विधायक श्री कृष्णमुरारी शरण उर्फ़ प्रेम मुखिया जी एवं हिलसा नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसमें वार्ड संख्या 09 से 11वार्ड जोड़ने बाली नाली हिलसा धूनीया गवडा एवं कोयरी टोला से निकलने वाला नाला का निर्माण कार्य मिश्री तक .राशि-3013851 से वही वार्ड संख्या 10 हिलसा मोमिनदपुर में अगजा पर से सुजय सिंह होते हुए किशुन सिंह के घर तक पीसीसी ढलाई एवं बने हुए भाग में नाला निर्माण एवं मनीष कुमार के घर से देवी स्थान मंदिर तक पीसीसी दलाई कार्य राशि – 16104724 सहित 1 करोड़ 91 लाख की लागत से विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी शरण आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र योजना से हिलसा नगर परिषद क्षेत्र को जोड़कर विकास की एक नई दिशा दी गई है जो आने वाले समय में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी.यह ऐतिहासिक पहल निश्चित ही हिलसा नगर परिषद क्षेत्र की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगी. इस मौके पर उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवी ,प्रमोद , परवेज , शैलेन्द्र कुमार , भरत शर्मा, प्रमोदी , मंजय चंद्रवंशी, रजनीश रंजन सहित संबंधित वार्डों के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel