प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी नूतन कुमारी के खाते से ठगों ने 20 हजार रुपये उड़ा लिये. पीड़िता ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, नूतन कुमारी ने हाल ही में अपना खाता धनबाद के मुनीडीह स्थित यूको बैंक शाखा से नवादा यूको बैंक शाखा में स्थानांतरित करवाया था. इसी बीच एसीएच ग्लोब लिंक टेक इनवार्ड्स के नाम से तीन बार अवैध निकासी की गयी और देखते ही देखते खाते से 20 हजार रुपये गायब हो गये. जब खाता से रकम गायब होने की सूचना मिली तो महिला के होश उड़ गये और तत्काल नगर थाना पहुंच लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी. नगर थाना पुलिस ने शिकायत के आलोक में दो अज्ञात मोबाइल धारकों के विरुद्ध जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों तक पहुंचने के लिए तकनीकी साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं और बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जायेगा. गौरतलब है कि लगातार बढ़ते साइबर अपराध ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

