7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज के क्रम में बाइक सवार जख्मी व्यक्ति की मौत

फोटो- 16 कैप्सन - विलाप करते मृतक के परिजन. प्रतिनिधि,त्रिवेणीगंज राघोपुर थाना क्षेत्र के राधेनगर दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर

फोटो- 16 कैप्सन – विलाप करते मृतक के परिजन. प्रतिनिधि,त्रिवेणीगंज राघोपुर थाना क्षेत्र के राधेनगर दुर्गा मंदिर के समीप बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गौनहा पंचायत के वार्ड नंबर 01 निवासी 45 वर्षीय मनोज शर्मा की इलाज के दौरान सुपौल के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी. बताया जाता है कि मनोज शर्मा बाइक से बुधवार की रात एक अन्य व्यक्ति के साथ राघोपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में राघोपुर थाना क्षेत्र के राधेनगर दुर्गा मंदिर के समीप बाइक अनियंत्रित हो गया. इस घटना में मनोज शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जबकि उनके साथ में मौजूद व्यक्ति घटना स्थल से फरार हो गए. गंभीर रूप से जख्मी मनोज को डायल 112 पुलिस के द्वारा राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बाहर रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे सुपौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान गुरुवार की शाम उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को त्रिवेणीगंज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. जैसे ही मृतक मनोज के शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि मृतक फर्नीचर का काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था. मृतक को तीन बच्चे है. जिसमें मुन्नी कुमारी 12 वर्ष और सुबोध कुमार 10 वर्ष जबकि एक पुत्र सत्यम कुमार 06 वर्ष का है. इस घटना के बाद मृतक के पत्नी रेखा देवी पति की मौत के गम में बेसुध है. उन्हें आसपास के महिलाओं ढांढस बंधाने में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें