9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीआइएसएफ के आइजी ने एनटीपीसी का दौरा किया

सीआइएसएफ के आइजी अमित माथुर ने शुक्रवार को एनटीपीसी की केरेडारी और चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजनाओं का दौरा किया.

केरेडारी. सीआइएसएफ के आइजी अमित माथुर ने शुक्रवार को एनटीपीसी की केरेडारी और चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजनाओं का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दोनों परियोजनाओं के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया. एनटीपीसी प्रबंधन ने उनका भव्य स्वागत किया. एनटीपीसी की ओर से बताया गया कि यह दौरा मुख्य रूप से परियोजना क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और आवश्यक सीआइएसएफ जवानों की संख्या का आकलन करने के लिए किया गया था. जल्द ही दोनों खदानों में सीआइएसएफ बल की तैनाती कर श्रमिकों और परियोजना की सुरक्षा को और मजबूत किया जायेगा. गौरतलब है कि परियोजना क्षेत्रों में समय-समय पर असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग और तोड़फोड़ की घटनाएं होती रही हैं. इससे कर्मचारियों में भय का माहौल रहता है. खनन और प्रेषण कार्य भी बाधित होते रहे हैं. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने केज कल्चर का निरीक्षण किया हजारीबाग. हजारीबाग के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार तथा उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बरही क्षेत्र के जलाशय में मत्स्य पालन के लिए स्थापित केज कल्चर का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी केज का अवलोकन किया. मत्स्य पालकों से संवाद स्थापित कर उनकी कार्यशैली एवं अनुभवों की जानकारी ली. न्यायाधीश ने कहा कि यह पहल ग्रामीण आजीविका संवर्धन एवं मत्स्य उत्पादन बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने मत्स्य पालकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तकनीक से न केवल रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे बल्कि क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने मछलियों को दाना भी खिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel