भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैकपार मुस्लिम टोला में नौ वर्ष से 14 वर्ष तक की बच्चियों को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी का टीका लगाया गया. यह अभियान स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ यूनिसेफ के सहयोग से चलाया गया. जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित करना है. वहीं बीडीओ शशिभूषण सुमन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार, प्राचार्य रौशन कुमार रंजन, यूनिसेफ के जिला कोऑर्डिनेटर आदित्य कुमार सिंह, प्रखंड कोऑर्डिनेटर विकाश कुमार सिंह, एएनएम काजल कुमारी व श्वेता कुमारी विशेष रूप से मौजूद थे. इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने बच्चियों व उनके अभिभावकों को एचपीवी टीके के महत्व की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

