डेहरी ऑफिस़ नगर पर्षद क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स बकायेदारों पर कार्रवाई करने के लिए नप प्रशासन ने मन बना लिया है. इसके तहत सबसे पहले सबसे अधिक होल्डिंग टैक्स बकाया रखने वाले सरकारी व प्राइवेट संस्थाओं को नोटिस देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके बाद वैसे मकान मालिक जो वर्षों से अपना टैक्स नगर पर्षद को जमा नहीं किये हैं, उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में टैक्स की वसूली की जिम्मेदारी संभाले संस्था एमआइपीएल द्वारा अपने कर्मियों के माध्यम से बकायेदारों को सूचित करने का काम जारी है कि आपके ऊपर इतना रुपया बकाया है, आप अपना बकाया होल्डिंग टैक्स जमा कर दें. इस संबंध में नगर पर्षद की मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा भी कई बार नप क्षेत्र के लोगों से यह अपील की जा चुकी है कि आप अपना बकाया होल्डिंग टैक्स को जमा कर अपटूडेट हो जाएं, जिससे आगे आपको अपना होल्डिंग टैक्स जमा करने में आर्थिक भार का सामना न करना पड़े. आपके द्वारा जमा कराये गये टैक्स नप की व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में काफी मददगार सिद्ध होता है. विदित हो कि नगर पर्षद क्षेत्र में 39 वार्ड है. इसमें करीब 25000 घर हैं. करीब 10600 घरों का होल्डिंग टैक्स लिया जा चुका है. बाकी बचे घरों में से करीब तीन से चार हजार ऐसे घर हैं, जिनका मैन्युअल रसीद तो कटा है लेकिन ऑनलाइन पर नहीं दिख रहा है. वैसे घरों की जांच हो रही है. करीब दो से तीन हजार नये घर ऐसे भी हैं जो अब तक नगर पर्षद में होल्डिंग टैक्स नहीं कटवाये हैं. बाकी घरों का डोर टू डोर कर संग्रहक द्वारा जांच की जा रही है. नप क्षेत्र में सरकारी भवनों का भी होल्डिंग टैक्स वसूला जा रहा है, जिसमें बीएमपीटू, आइटीआइ का होल्डिंग टैक्स जमा है. बाकी सरकारी भवनों में रोहतास इंडस्ट्रीज, इएसआइ हॉस्पिटल, सुधा डेयरी, पीडब्ल्यूडी, अनुमंडल सिविल कोर्ट, डालमियानगर थाना, डेहरी नगर थाना, बिजली विभाग, पुलिस लाइन एसपी कार्यालय, सरकारी अस्पताल, सरकारी स्कूलों व अन्य भवनों का होल्डिंग टैक्स बकाया है. इन संस्थानों पर है सबसे अधिक होल्डिंग टैक्स बकाया :– जानकारी के अनुसार सबसे अधिक होल्डिंग टैक्स बकायेदारों में रोहतास इंडस्ट्रीज पर करीब 25 करोड़ रुपये, पीडब्ल्यूडी क्वार्टर व कार्यालय पर करीब नौ करोड़ रुपये, पुलिस लाइन एसपी कार्यालय पर करीब एक करोड़ 80 लाख रुपये, सरकारी अस्पताल पर करीब एक करोड़ 50 लाख रुपये, सुधा डेयरी पर करीब एक करोड रुपये, उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर पर करीब 90 लाख रुपये, इएसआइ हॉस्पिटल पर करीब 84 लाख रुपये, बिजली विभाग पर करीब 35 लाख रुपये, डालमियानगर थाना पर करीब 15 लाख रुपये, डेहरी नगर थाना पर करीब 14 लाख रुपये, रामारानी जैन बालिका उच्च विद्यालय पर करीब 12 लाख रुपये के अलावा कई अन्य सरकारी भवन शामिल हैं. नप कार्यालय या डोर टू डोर कर संग्रहक के माध्यम से जमा कर सकते हैं होल्डिंग टैक्स :– नप क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूल करने की जिम्मेदारी संभाले एसआइपीएल संस्था के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर वेद प्रकाश ने बताया कि यहां 39 वार्डों में कुल 12 कर संग्रहक द्वारा टीम लीडर के साथ लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है. उनके द्वारा नप क्षेत्र के सभी निवासियों से यह अनुरोध किया जा रहा है कि आवासीय व गैर आवासीय भवनों का होल्डिंग टैक्स जल्द से जल्द जमा कर दे. आप अपना होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए नप कार्यालय में आएं या फिर आपके घर पर जो कर संग्रहक जा रहे हैं उनके माध्यम से टैक्स जमा करा सकते है. आपके घर जाने वाले किसी कर संग्रहक पर अगर आपको कोई संदेह हो, तो आप तुरंत मोबाइल नंबर 9031018412 या 8603787207 पर संपर्क कर उस संबंध में बात करें. भवन के मालिक होल्डिंग टैक्स चेक या यूपीआई कैश, नेट बैंकिंग के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि तीन वित्तीय वर्ष में अब तक लगभग 10640 घरों से करीब सात करोड़ 95 लाख 29 हजार 221 रुपये होल्डिंग टैक्स के रूप में वसूला गया है. कहते हैं अधिकारी :– बड़े बकायेदारों को नप प्रशासन द्वारा पूर्व में भी नोटिस भेजा गया है. एक बार फिर उन्हें नोटिस भेजा जायेगा, ताकि उनसे होल्डिंग टैक्स की वसूली की जा सके. :– विमल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कहती हैं मुख्य पार्षद :– बड़े बकायेदारों से होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जायेगी. उनसे होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए उन्हें नोटिस भेजा जायेगा. :– शशि कुमारी, मुख्य पार्षद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है