प्रतिनिधि, खूंटी. हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा पर 30 मार्च को बाबा आम्रेश्वर धाम अंगराबारी में विशेष पूजा और आरती की जायेगी. मंदिर में मुख्य पुजारी हरिहर कर पूजा-अर्चना संपन्न करायेंगे. इस अवसर पर बाबा आम्रेश्वर धाम में विशेष शृंगार पूजन, महाआरती की जायेगी. जिसमें महासमिति के सदस्य और जिला प्रशासन के पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं दुर्गा मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद शर्मा मेष लग्न में सुबह 6ः36 बजे से 8ः13 बजे के मध्य कलश स्थापना कर चैती नवरात्र का अनुष्ठान प्रारंभ करेंगे. रामनवमी के दिन आम्रेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में बिरमकेल, रोडो, जापुद और अंगराबारी के ग्रामीण महावीरी पताकों के साथ जुलूस लेकर दोपहर के बाद तीन बजे आयेंगे. यहां अस्त्र-शस्त्र खेल का प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं शाम में सभी अपने गांव लौट जायेंगे. उक्त जानकारी दुर्गा मंदिर के पुजारी सच्चिदानंद शर्मा ने दी.
चैती नवरात्रि पर आम्रेश्वर धाम में होनेवाले कार्यक्रम
30 मार्च को कलश स्थापना सुबह 6ः36 बजे से 8ः13 बजे तक मेष लग्न में, 31 मार्च को द्वितीय पूजन सुबह सात बजे से, एक अप्रैल को तृतीया पूजन सुबह 6ः30 बजे से, दो अप्रैल को चतुर्थी पूजन सुबह 5ः30 बजे से, दो अप्रैल को पंचमी पूजन अपराह्न तीन बजे से, तीन अप्रैल को षष्ठी पूजन सुबह 7ः30 बजे से, चार अप्रैल को सप्तमी पूजन सुबह सात बजे से, पांच अप्रैल को अष्टमी पूजन सुबह 6ः30 से, छह अप्रैल को नवमी पूजन सुबह छह बजे से होगा. दिन के 11 बजे हवन और 12ः45 बजे भोग आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है