नौबतपुर. लख सोन नहर पुल के जर्जर हो जाने पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. अब इस मार्ग पर सिर्फ छोटे वाहन और ऑटो रिक्शा ही चल सकते हैं. बताया जाता है कि नौबतपुर स्थित लख सोन नहर स्थित पुल नौबतपुर-मसौढ़ी मार्ग को पटना से जहानाबाद और गया जिलों से जोड़ता है. शॉर्टकट होने के कारण यह मार्ग सबसे व्यस्त रहता है. भारी वाहनों पर रोक से ट्रक, बस और मालवाहक वाहनों को 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है. सोन नहर प्रमंडल, खगौल के कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार के अनुसार पुल की खराब स्थिति के बारे में पथ निर्माण विभाग को 14 दिसंबर 2024 को सूचित किया गया था. वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की समय पर मरम्मत नहीं होने से यह स्थिति बनी है. नये ओवरब्रिज का शिलान्यास हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है.
माह में एक तारीख को बंद होगी बाजार समिति फल मंडी
पटना सिटी. कृषि उत्पादक बाजार समिति मुसल्लहपुर में स्थित फल मंडी अब माह में एक दिन बंद रहेगी. सुबह छह बजे से मंडी में कारोबार होगा. यह फैसला गुरुवार को पटना फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन की गुरुवार को हुई बैठक में लिया गया. बैठक अध्यक्ष शमशाद आलम की अध्यक्षता व महासचिव भुट्टो खान के संचालन में हुई. बैठक में इसे एक नवंबर से प्रभावी करने का फैसला लिया गया है. बैठक में कोषाध्यक्ष मो वसीम, कार्यकारी अध्यक्ष मो रईस अहमद संगठन सचिव रेयाज़ खान व सिकंदर अली, मो इस्लाम खान, मो आफताब आलम, मो जलालुद्दीन, विनोद कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

