प्रतिनिधि, कर्रा.
कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रा-रांची रोड में बुधवार को सड़क हादसे में रांची, बेड़ो के रहनेवाले 48 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी बिरेंद्र प्रसाद की मौत हो गयी. वे मूल रूप से सिमडेगा जिला के सिकरियाटांड़ लालू टोली के निवासी थे. जानकारी के अनुसार वे मलेरिया विभाग में कार्यरत थे. बिरेंद्र मोटरसाइकिल से अकेले कर्रा से रांची की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक एक्सयूवी-300 कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले ली. जिसके बाद कार चालक ने लापरवाही और बेरहमी से टक्कर के बाद भी वाहन को नहीं रोका. बल्कि बाइक समेत चालक को कुछ दूर तक घिसटता ले गया. जब बाइक कार में फंस गयी और कार रुक गयी तो भीड़ जमा हो गयी. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कर्रा महतो टोली के अध्यक्ष चंद्रशेखर महतो, दिवाकर महतो, मंटू महतो, लोकेश महतो, मुकेश महतो, रंजीत महतो और स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल बिरेंद्र प्रसाद और कार चालक को पकड़कर अस्पताल ले गये. हालांकि अस्पताल पहुंचने के बाद कार चालक फरार हो गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, वहीं चालक की तलाश की जा रही है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शाम 5.30 बजे तक परिजन कर्रा नहीं पहुंचे थे. शव का पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

