कर्रा.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरुवार को कर्रा प्रखंड अंतर्गत कुल 22 स्वास्थ्य उपकेंद्र सीएचसी, पीएचसी में सभी महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. जिसमें की हाइपरटेंशन, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन, टीबी, एएनसी, एनसीडी की जांच की गयी. वहीं सिकल सेल, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, एमसीपी कार्ड, परामर्श सेवाएं सहित अन्य का लाभ दिया गया. इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कर्रा सीएचसी कार्यालय के चार कर्मियों ने रक्तदान किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिता कुमारी ने बताया कि अभियान के तहत कर्रा प्रखंड में अब तक कुल 8248 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी है. आयोजन को सफल बनाने में डॉ कल्पलता, बीपीएम जैनी मिंज, बीएएम सरवर इकबाल, बीडीएम शेख इदरीस, सचिन कुमार सहित अन्य ने योगदान दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

