केसठ. प्रखंड के विभिन्न प्लस टू हाई स्कूलों में नौवीं एवं दसवीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा बुधवार से शुरु हो गई है. जो 26 सितंबर तक चलेगी.प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश राम ने बताया कि नौवीं एवं दसवीं की अर्धवार्षिक परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है.पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से पौने एक बजे तक तथा दूसरी पाली दो बजे से सवा पांच बजे तक हो रही है. वही बुधवार को पहली पाली में हिन्दी एवं दुसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा हुई.उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में सभी छात्र छात्राओं को शामिल होना अनिवार्य है. परीक्षा में दसवीं कक्षा के अनुपस्थित होने वाले छात्र छात्राओं का मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा का फार्म भी नहीं भरा जायेगा और परीक्षा में शामिल भी नहीं हो पायेंगे.उन्होंने बताया कि गुरूवार को नौवीं एवं दसवीं कक्षा की विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.परीक्षा में नौ सौ से अधिक छात्र- छात्राएं शामिल हो रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

