महनार. महनार प्रखंड के महिन्द्वारा गांव स्थित राजपुताना टोला में मंगलवार को हिंद युवा वाहिनी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जंदाहा प्रखंड के मरई गांव निवासी संजीव कुमार सिंह के इकलौते पुत्र 20 वर्षीय शिवम कुमार सिंह की 15 अगस्त को हुई हत्या पर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता संगठन के मुख्य संरक्षक डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान ने की, जबकि संचालन आर्यन सिंह और प्रभात सिंह ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे. वक्ताओं ने कहा कि कई दिन बीत जाने के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाना प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मृतक शिवम को न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा. सभा में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि हत्याकांड की जांच विशेष जांच दल (एसआइटी) से करायी जाये. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करायी जाये और परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये. वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो संगठन जिला मुख्यालय पर व्यापक धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करने को बाध्य होगा. बैठक में रंजीत कुमार सिंह, पिंकू सिंह, राहुल कुमार सिंह, चिंटू सिंह, राजू सिंह, सुभाष कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ भोला, ठाकुर कृष्णकांत सिंह, गौरव कुमार सिंह, विक्रम सिंह, सत्यम सिंह, शौर्य प्रताप, रोशन सिंह, सन्नी सिंह, विकास सिंह, गौरव चौहान, अमर चौहान, रोशन चौहान, अभय कुमार सिंह, रोहित चौहान, वीरेंद्र कुमार सिंह, ज्योति भूषण, गोविंद चौहान, कुणाल चौहान, राजेश चौहान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

