राघोपुर. प्रखंड के 181 मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मियों को भेज दिया गया है. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया कराई जायेगी. दियारे में चार घुड़सवार पुलिस दस्ता की भी तैनाती की गयी है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि राघोपुर में 181 मतदान केंद्र पर एक लाख 47 हजार महिला पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी की गई है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर दो-दो कैमरा लगाया गया है. इन्होंने बताया कि राघोपुर में पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. आदर्श मतदान केंद्र को विशेष रूप से सजाया जायेगा.बनाये गये पांच आदर्श मतदान केंद्र
मतदान केंद्रों पर कैमरा लगाया जा रहा है. चुनाव को लेकर जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया गया है. प्रखंड में पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के ठाकुर राम शरण सिंह प्लस टू विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 370 से 74 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. आदर्श मतदान केंद्र पर पूरी तरह सजावट की जायेगी. वही पानी एवं अन्य सुविधा मतदाताओं के लिए उपलब्ध कराई जायेगी. मतदान केंद्र पर स्काउट गाइड की तैनाती की जायेगी, ताकि किसी प्रकार की मतदाताओं को कोई परेशानी मतदान के दौरान ना हो. इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा. स्काउट गाइड मतदाताओं को मतदान करने में मदद करेंगे. राघोपुर में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से चार घुड़सवार दस्ता की तैनाती की गई है. चार घुड़सवार दस्ता के द्वारा राघोपुर में फ्लैग मार्च निकाला गया.राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि चार घुड़सवार दस्ता के द्वारा रामपुर श्यामचंद कन्हैया चौक, फतेहपुर बाजार, खालसा घाट, मोहनपुर, मलिकपुर, सैदाबाद, चांदपुरा सहित कई गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि घुड़सवार के द्वारा क्षेत्र में गश्त भी किया गया है. इन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डालने की अपील की. इन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अफवाह फैलाने वाले एवं असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
चुनाव में राघोपुर को चार जोन में बांटा गया है. वहीं 23 सेक्टर में बांटकर 23-23 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी आनंद प्रकाश ने बताया कि 181 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. प्रति मतदान केंद्र पर लगभग 1200 मतदाता हैं. राघोपुर में महिला पुरुष मतदाता की संख्या लगभग एक लाख 47 हजार है. प्रखंड के सभी मतदान केंद्र को अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं. वैसे मतदान केंद्र जहां चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों के मतदाताओं को डराने-धमकाने की आशंका है अथवा पूर्व में चुनाव में किसी प्रकार की घटनाएं घट चुकी है. वैसे 41 मतदान केंद्रों चिन्हित कर क्रिटिकल मतदान केंद्र घोषित किया गया है.मतदान में क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो. इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

